Chatgpt Kya Hai? ChatGpt एक AI टूल है जिसके माध्यम से आपकी कुछ सर्च करने की सक्ति और बढ़ जाती है। क्योकि चैट जीपीटी में AI का इस्तेमाल होता है, मतलब Artificial Intelligence जिससे Chatgpt आपके प्रश्न को समझ कर उत्तर देता है। और आपको बेहतर जवाब देता है। वही chat gpt full form in hindi है। चैट जेनरेटिव प्रीट्रेंड ट्रांसफॉर्मर (Chat Generative Pretrained Transformer) यह AI टूल (OpenAI) कंपनी ने 30 November 2022 को लोगो के सामने प्रस्तुत किया था। और तबसे यह लोगो का काम आसान कर रहा है।