Skill India Mission 2015(स्किल इंडिया मिशन)

इस मिशन का उद्देश्य की भारतीय युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण(vacational training) और प्रमाणपत्र प्रदान करना है।एक्सपर्ट लोगो का मानना है की इस के ज़रिए सरकार मैनपावर को सारे फील्ड में डिस्ट्रिब्यूट करना चाहती है,आप लोगो ने देख होगा कि हमारे देश में भेड़ चाल चलाने की आदत होती है,जैसे कही पर इंजिनियरिंग करने का चलन है तो सब लोग इंजीनियरिंग ही करेंगे,कही विदेश जाने का चलन है तो सब लोग विदेश ही जाएँगे,कही मेडिकल फील्ड में जाने का चलन है तो सब लोग अपने बच्चों को उसी फील्ड में भेजेंगे।